इंडिगो की फ्लाइट 6E-7267 सोमवार शाम 4:20 बजे सूरत एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। फ्लाइट रनवे पर उतरने ही वाली थी, लेकिन मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठ गईं। इससे लगेज की लोडिंग अटक गई। फ्लाइट एक घंटे देरी से उड़ान भर सकी। एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
लैगेज गेट पर मधुमक्खियां बैठ गईं
सभी यात्री फ्लाइट में सवार हो चुके थे। तभी मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर आकर बैठ गईं। पहले उन्हें भगाने के लिए धुआं किया गया, इसके बाद भी मधुमक्खियों पर ज्यादा असर नहीं हुआ। वे गेट पर बैठी रहीं। फिर कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर मधुमक्खियों को भगाया।
शाम करीब 5:26 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी
मधुमक्खियों को भगाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद शाम करीब 5:26 बजे फ्लाइट ने सुरक्षित उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मधुमक्खियों को विमान से दूर भगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया
दिल्ली में खराब मौसम के कारण दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। रियाद से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-926 सोमवार रात करीब 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंची। करीब 2 घंटे बाद पायलट विमान से उतर गए। फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ड्यूटी के घंटे खत्म हो चुके हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया के स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं था और वे अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट से चूक गए और फिर उन्हें बस से दिल्ली भेजा गया।
You may also like
Jokes: आधी रात को बेडरूम का टेलिफोन बजा, हसबैंड (वाइफ से)- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं, वाइफ(फोन उठाकर)- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया, पढ़ें आगे..
HMD Bold: ऐसा बजट फोन आपने पहले नहीं देखा होगा, देखें शानदार फीचर्स की लिस्ट
ऑनलाइन क्लास से लेकर कोडिंग तक,2025 के ये बजट लैपटॉप्स बना देंगे पढ़ाई आसान
श्राप खत्म हुआ', सात बार के विंबलडन विजेता जोकोविच ने आठ बार के चैंपियन फेडरर पर इस तरह ली चुटकी
Job News: फिटर, वेल्डर और टर्नर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास कर सकता है आवेदन