बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रोडवेज बस का स्वागत करते ग्रामीण।बाटाडू तहसील मुख्यालय पर आजादी के बाद पहली बार मंगलवार को रोडवेज बस पहुंची। ग्रामीणों ने इसका स्वागत किया। बाटाडू ग्राम पंचायत सरपंच प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए। बाड़मेर से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर भाडखा, भीमडा, बाटाडू, कानोड़, गिड़ा, परेऊ, पाटोदी व पचपदरा होते हुए जोधपुर की ओर जाने वाली बस जैसे ही बाटाडू पहुंची तो ग्रामीणों ने बस के चालक व परिचालक का साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेता बालाराम मूध ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के विकास व परिवहन सुविधा में एक अध्याय जोड़ता है। अब इस बस से ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा आसान व सुविधाजनक होगी। तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने पर भाजपा नेता बालाराम मूध का आभार जताया। इस अवसर पर सिंगोडिया के पूर्व सरपंच हनुमान बेनीवाल, गोमाराम बेनीवाल, पुरखाराम सियाग, जयराम मूढ़, बाबूलाल सोनी, गणपत सऊ, मोहन मूढ़ आदि वरिष्ठजनों के अलावा युवतियां भी मौजूद रहीं।आजादी के बाद पहली बार गांव में रोडवेज बस सुविधा शुरू होने पर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।
You may also like
Delhi Police की 'थानेदार' को Diwali की रोशनी नहीं होगी नसीब! चूरू पुलिस ने 24 साल की अंजू को सलाखों के पीछे पहुंचाया
प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली निर्धन लोगों की जिंदगी, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
मुंबई : सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका, दो पक्ष के लोगों में हुआ हंगामा
दुनिया के 26 प्रतिशत टीबी मरीज भारत में और ये सर्वाधिक : डब्ल्यूएचओ
डिजिटल गिरफ्तारी: साइबर फ्रॉड के खिलाफ एक्शन में गृह मंत्रालय, लिया ये फैसला