Top News
Next Story
Newszop

Barmer पहली बार बाटाडू पहुंची रोडवेज बस का स्वागत

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रोडवेज बस का स्वागत करते ग्रामीण।बाटाडू तहसील मुख्यालय पर आजादी के बाद पहली बार मंगलवार को रोडवेज बस पहुंची। ग्रामीणों ने इसका स्वागत किया। बाटाडू ग्राम पंचायत सरपंच प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए। बाड़मेर से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर भाडखा, भीमडा, बाटाडू, कानोड़, गिड़ा, परेऊ, पाटोदी व पचपदरा होते हुए जोधपुर की ओर जाने वाली बस जैसे ही बाटाडू पहुंची तो ग्रामीणों ने बस के चालक व परिचालक का साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान भाजपा नेता बालाराम मूध ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के विकास व परिवहन सुविधा में एक अध्याय जोड़ता है। अब इस बस से ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा आसान व सुविधाजनक होगी। तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने पर भाजपा नेता बालाराम मूध का आभार जताया। इस अवसर पर सिंगोडिया के पूर्व सरपंच हनुमान बेनीवाल, गोमाराम बेनीवाल, पुरखाराम सियाग, जयराम मूढ़, बाबूलाल सोनी, गणपत सऊ, मोहन मूढ़ आदि वरिष्ठजनों के अलावा युवतियां भी मौजूद रहीं।आजादी के बाद पहली बार गांव में रोडवेज बस सुविधा शुरू होने पर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।

Loving Newspoint? Download the app now