धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर की सैंपऊ और बाड़ी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह जुआ के खिलाफ कार्रवाई कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 27 हजार 500 रूपए की नगदी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में हुई पहली कार्रवाई को लेकर सैंपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह कंसाना ने बताया कि पुलिस की टीम को आईटीआई कॉलेज सैंपऊ के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर राजकुमार हेड कॉन्स्टेबल के साथ पुलिस की टीम में मौके पर दबिश की कार्रवाई। जहां से पुलिस ने 6 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने 13 हजार 400 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं, दूसरी कार्रवाई को लेकर बाड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर हरवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वॉटर वर्क्स के पास से चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके पास से पुलिस ने 14 हजार 100 रूपए की जुआ राशि बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
You may also like
नायडू ने राजीव गांधी भवन में मेडिकल निरीक्षण कक्ष का ऑनलाइन किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने रक्षा विनिर्माण में भारत की ताजा प्रगति को लेकर लिंक्डइन पर विचार साझा किए
मामूली विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपित और सहयोगी को किया गिरफ्तार
घर से सब्जी लेने बाजार गई युवती लापता, बहन ने मोहल्ले के युवक पर दर्ज कराई रिपोर्ट
गोवर्धन पूजा व मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें: कलेक्टर