Next Story
Newszop

शराब बिक्री में अब नया प्रयोग! आबकारी विभाग खोलेगा 'मॉडल शराब दुकानें', 48 शॉप्स के लिए 1 करोड़ से शुरू होगी बोली

Send Push

राजस्थान में शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी आई है। राज्य के आबकारी विभाग ने 'मॉडल शराब की दुकानें' खोलने की योजना तैयार की है। इसके तहत राज्य के प्रमुख शहरों में कुल 48 दुकानें खोली जाएंगी। इससे ग्राहकों को शराब खरीदने में शानदार और आरामदायक अनुभव मिलेगा। ये दुकानें शहरों के हाई-प्रोफाइल इलाकों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल में खोली जाएंगी।

किस शहर में कितनी दुकानें खुलेंगी?

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी जयपुर में पांच, जोधपुर में दो, उदयपुर में दो, माउंट आबू में एक और आबू रोड में एक दुकान खोली जाएंगी। बाकी 37 दुकानें राज्य के अन्य शहरों में खोली जाएंगी। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू और आबू रोड में मॉडल दुकानों का न्यूनतम आरक्षित मूल्य एक करोड़ रुपये तय किया गया है। वहीं, बाकी शहरों के लिए 50 लाख रुपये तय किए गए हैं।

7 जुलाई से शुरू होगी नीलामी

इन मॉडल शॉप्स की ऑनलाइन नीलामी 7 जुलाई से शुरू होगी। इसमें भाग लेने के लिए 50 हजार रुपए की नॉन-रिफंडेबल राशि देनी होगी। बोलीदाता एक बार में बेस प्राइस में 10% से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। जयपुर शहर में मॉडल शॉप्स के लिए एक हजार वर्ग फीट और अन्य शहरों में पांच सौ वर्ग फीट जमीन की जरूरत होती है। ये दुकानें वातानुकूलित होंगी और ग्राहकों को वॉक-इन अनुभव प्रदान करेंगी। साथ ही पारदर्शिता और सुविधा के लिए पीओसी बिलिंग सिस्टम और होलोग्राम स्कैनिंग बीप मशीन लगाना जरूरी होगा।

केवल प्रीमियम शराब ही बेची जाएगी

इन विशेष दुकानों में केवल प्रीमियम शराब ही बेची जाएगी, जिसमें 650 एमएल बीयर 200 रुपए से ज्यादा की होनी चाहिए। 750 एमएल शराब की बोतल 1500 रुपए से ज्यादा की बेचनी होगी। विभाग की ओर से शराब विनियमन नीति लागू की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now