अजमेर के सराधना डोडियाना गांव में गर्भवती महिला शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या के मामले में रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर वारदात में प्रयुक्त तौलिया, साफी और आरोपियों का मोबाइल बरामद कर लिया है। घटना स्थल की तस्दीक भी की गई।
खुलासे के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आरोपी महिला रेखा को जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी शिवजी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। 14 अप्रैल को डोडियाना में शोभा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। पुलिस को शव के मुंह से खून और जीभ निकली हुई मिली। गले पर नीले निशान थे। महिला गर्भवती थी। मामला संदिग्ध लगने पर मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से जांच कराई गई। जेएलएन अस्पताल अजमेर में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद 15 अप्रैल को मृतका के पिता अमराराम ने थाने में रिपोर्ट दी।
उन्होंने बेटी की हत्या का शक उसके पति शिवजी और उसकी प्रेमिका रेखा पर जताते हुए जांच शुरू की। टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या की साजिश को सुलझा लिया और मुख्य आरोपी शिवजी और उसकी प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार कर लिया। शिवजी भजन गायक है। करीब 5 साल पहले माताजी मंदिर में उसकी मुलाकात रेखा से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। रेखा ने शादी के लिए अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की शर्त रखी।
You may also like
आइंस्टाइन जिन तीन चीज़ों पर ग़लत साबित हुए
मालदीव कोस्ट गार्ड के जहाज 'हुरावी' को भारतीय नौसेना ने दिया नया जीवन
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
शादी के 3 महीने बाद हुई दुल्हन की मौत, आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी को ऐसे भेजा जेल ι
Udaipur Divisional Commissioner Pragya Kevalramani Honored with Chief Minister's Excellence Award