जालोर के बड़ी पोल निवासी एक युवक की पत्नी उसके साथ धोखाधड़ी कर भाग गई। युवक ने आवेदन के जरिए पत्नी के खिलाफ सोने-चांदी के आभूषण व करीब 2.75 लाख रुपए लेकर भागने का मामला दर्ज कराया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हिंगलाज माता मंदिर के पास बड़ी पोल जालोर निवासी हीरालाल (41) पुत्र हंसराज खत्री की शादी करीब 14 साल पहले 29 नवंबर 2011 को जालोर में रीति रिवाज से सगाई व शादी के बाद अहमदाबाद निवासी हीरालाल की पुत्री निशा से हुई थी। जिसके बाद वह उसके साथ जालोर में रहने लगी। शादी के बाद एक पुत्री मोक्षिका का जन्म हुआ। जिसकी उम्र अब 8 साल है। पीडि़त ने बताया कि वह कपड़े सिलाई का काम करता है। जिसके चलते वह ज्यादातर समय दुकान पर ही रहता है। घर में रखी तिजोरी, अलमारी व अन्य कीमती सामान व ज्वैलरी बॉक्स की चाबियां उसकी पत्नी निशा के पास थी।
25 तोला सोना, 2 किलो चांदी ले गई
उसकी पत्नी निशा 1 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से मौसी के घर जाने की बात कहकर निकली थी, उसने कहा था कि वह 7 जनवरी तक वापस आ जाएगी। वह अपने साथ सामान से भरे दो बड़े बैग ले गई थी। वह धोखे से भाई जोगाराम व महेंद्र, भाभी व माता-पिता के करीब 25 तोला सोने के जेवर, 2 किलो चांदी व मेरी सिलाई के करीब 2.75 लाख रुपए ले गई। जो वापस नहीं आई। अब उसने अहमदाबाद गुजरात से नोटिस भेजकर तलाक मांगा है।
इस्तगासे से मामला दर्ज
पीड़ित हीरालाल ने 8 जनवरी को जालोर कोतवाली थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन कोतवाली पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज नहीं कर केवल गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो 24 मार्च 2025 को दोबारा रिपोर्ट पेश की। 6 मई तक कोई नहीं आया तो 7 मई को न्यायालय में लिखित इस्तगासे पेश किया। जिसके माध्यम से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
You may also like
सभी को शांति से रहना सीखना होगा : माकपा नेता मोहम्मद सलीम
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
Bhojpuri Song: “सेनुरा डाल के”: पवन सिंह और प्रियंका सिंह की जोड़ी का नया धमाका, बना भोजपुरी दिलों की धड़कन
ये सब्जी वाला चंद दिनों में बन बैठा करोड़पति, ठगी करने का ऐसा तरीका उलझते चले गए लोग ˠ
घर से मिला पौने छह क्विंटल डोडाचूरा