जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चरते समय जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से 6 दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर व अन्य असुरक्षित विद्युत संरचनाओं के कारण जमीन में पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं तो एक-एक कर सभी करंट के संपर्क में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पंचायत सरपंच ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद मृत भैंसों के मालिकों के घर में कोहराम मच गया। दुधारू पशुओं की मौत से भारी नुकसान हुआ है। पंचायत सरपंच सुशीला सैनी ने प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
ढीले तारों के बारे में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत इसी क्षेत्र में शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली के ढीले व लटकते तारों की शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब पशुओं की मौत के रूप में सामने आया है।
You may also like
HDFC बैंक की UPI सर्विस 90 मिनट रहेगी बंद: ग्राहकों के लिए अलर्ट, संभालकर रखें कैश
जून में मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख टन हुआ
देवोलिना ने पति और बेटे 'जॉय' संग किए मां कामाख्या देवी के दर्शन
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण से वंचित होंगे करोड़ों वोटर, भाजपा को फायदा : राजेश राम
कमल हासन की फिल्म 'थग लाइफ' का ओटीटी पर जल्दी रिलीज होना विवाद का विषय