राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां चोरी करने आए चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा। मामला यह है कि बुधवार रात चोरों ने बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा को निशाना बनाया। चोरों ने इस चोरी के लिए पुख्ता प्लान बनाया था और सबकुछ उनके मुताबिक ही हुआ। चोर बिना किसी की भनक लगे लॉकर तक भी पहुंच गए। लेकिन उनकी योजना विफल हो गई और वे कैश लॉकर तोड़ने में सफल नहीं हो पाए।
सुबह खुला चोरी का राज
गुरुवार सुबह जब बैंक कर्मचारी शाखा खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बैंक का मेन गेट, शटर और अंदर अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। कर्मचारियों ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में बैंक के बाहर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
चोरों का विफल प्रयास
पुलिस जांच में पता चला कि चोरों ने सबसे पहले चैनल गेट का ताला तोड़ा। फिर शटर और अंदर अलमारियों के ताले तोड़कर कैश रूम तक पहुंचे। लेकिन कैश रूम का लॉकर मजबूत होने के कारण वे अपनी चोरी में सफल नहीं हो पाए। लॉकर में रखे 3,47,082 रुपए पूरी तरह सुरक्षित रहे। हताश होकर चोरों ने बैंक के दस्तावेज इधर-उधर बिखेर दिए और खाली हाथ भाग गए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे। उन्होंने एमओबी टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
You may also like
जहरीली होती जा रही इन बड़े शहरों की हवा! इन उपायों से ऐसे दें प्रदूषण को मात
विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
पी चिदंबरम बोले 'इंडी ब्लॉक कमजोर', तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
Mitchell Johnson Critiques IPL and PSL Amid Safety Concerns
'सिर्फ एक बंदा काफी है' फेम अद्रिजा सिन्हा ने किया कमाल, 12वीं क्लास में आए 94.6%, शूटिंग के साथ ऐसे की तैयारी