आभूषण बनाने के नाम पर जोधपुर के व्यापारियों से सोना लेकर भागने वाले दो बंगाली कारीगरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से पकड़कर जोधपुर ले आई है। जानकीर के अनुसार दोनों करीब 80 तोला सोना, करीब 10 किलो चांदी और 28 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।
गंगा सदन घोड़े का चौक में दुकान चलाते थे दोनों आरोपी
थाना अधिकारी माणकराम बिश्नोई ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रार्थी प्रकाश सोनी 13 अन्य व्यापारियों के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। बताया गया कि एनएस ज्वैलर्स घोड़े का चौक के मालिक शेख शमीम बादशाह और उसका जुड़वा भाई शेख नसीम बादशाह 2022 से गंगा सदन घोड़े का चौक में दुकान लगाकर सोने के आभूषण बनाने का काम करते थे।
6 अप्रैल को सोना, चांदी व नकदी लेकर भागे
वे 6 अप्रैल की रात करीब 80 तोला सोना, नौ किलो से अधिक चांदी व 28 लाख रुपए लेकर भाग गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दुकानदारों को कम कीमत पर काम करने का लालच देकर व उनका विश्वास जीतकर उनसे सोना-चांदी लिया था।
पुलिस ने उन्हें पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जोधपुर लाया
इसके बाद ऑर्डर करने की बजाय वे माल लेकर भाग गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दो बार पश्चिम बंगाल गई, लेकिन आरोपी नहीं मिले। 5 जुलाई को पुलिस ने आरोपियों के सरेंडर की सूचना पर उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपियों पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के घोल ताजपुर निवासी शेख शमीम बादशाह पुत्र शेख अनवर हुसैन व उसके भाई नसीम बादशाह को रविवार को कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह के रिमांड पर लिया गया है। सोने-चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
You may also like
Ayatollah Ali Khamenei: इजरायल और अमेरिका से युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे खामेनेई
मां और बेटे की करतूत देखिए! बच्चे का अपहरण कर किसी निसंतान रईस दंपती को बेचने का था प्लान, जानिए कैसे बनाई पूरी योजना
रूस को अंटार्कटिका में हाथ लगा काले सोने का महाभंडार, सऊदी अरब से दोगुना बड़े तेल रिजर्व की खोज, शुरू होगी एक नई जंग!
Rajasthan: जोगाराम पटेल का गहलोत पर निशाना, कहा- पूर्व सीएम को हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए
417 गुना रिटेल सब्सक्रिप्शन, GMP ने मचाया तूफान, क्या Cryogenic OGS का IPO बना मुनाफे की मशीन?