Top News
Next Story
Newszop

Bharatpur वैर में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, पंडित दीनदयाल योग शिक्षणसंस्थान के तत्वाधान में पंचायतसमिति में 15 दिवसीय योगप्रशिक्षण शिविर का आयोजन कियागया। सोमवार को पंचायत समितिसभागार में शिविर का समापनकिया गया।योग प्रशिक्षक हैप्पी तिवारी नेबताया की पंचायत समिति मेंपंडित दीनदयाल योग शिक्षणसंस्थान 15 दिवसीय योग प्रशिक्षणशिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत समिति की ग्रामपंचायतों के युवक युवतियों ने भागलिए।

पंचायत समिति सभागार में15 दिवसीय शिविर का समापनसमारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर भूपेंद्र गौर,अमित जीवद, अमरदीप पाली,प्रताप पाली, मनीष पाली, सौरवडागुर, मोती राम योगी, मनोजडागुर, तन्मय डागुर, पुष्पेंद्र सिंह,मानसिंह सैनी गोविंदपुरा, तोतारामगुर्जर आदि मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now