राजस्थान के झालावाड़ में जुलाई में मानसून सीजन के आखिरी दिनों में लगातार हुई भारी बारिश के कारण नदियों में भारी आवक के कारण नाले उफान पर आ गए। इसके चलते मंगलवार शाम को एक बार फिर भीमसागर बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर 11 हजार क्यूसेक से अधिक पानी नीचे की ओर उजाड़ नदी में छोड़ना शुरू कर दिया गया।
बांध के कनिष्ठ अभियंता नैना राम सैनी ने बताया कि उजाड़ नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की तेज आवक जारी है। इसके चलते बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर करीब 11 हजार 973 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बांध का जलस्तर 1009 के स्तर पर बना हुआ है। बांध में आवक को देखते हुए अतिरिक्त पानी की लगातार निकासी की जा रही है।
पार्वती नदी में 12 फीट, बारानी नदी में 7 फीट पानी की चादर
उधर, बारां के जलवाड़ा कस्बे सहित अंचल क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मंगलवार को 10 घंटे तक अच्छी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं। सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। इससे क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई हैं।
बारानी नदी में 7 फीट, पार्वती नदी में 12 फीट, सुखार नदी में 7 फीट, खटफाड़ नदी में 5 फीट पानी की चादर चल रही है। इससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। पानी की आवक के कारण एक सप्ताह पहले से ही जलवाड़ा-बराणा अंतरराज्यीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से पार्वती नदी की देंगनी पुलिया पर चादर बहने से वाहनों की आवाजाही बंद है। इसी तरह अटरू, खाल्दा, कडीली, बालापुरा, किशनपुरा का रास्ता भी अवरुद्ध है।
You may also like
Early signs of gastric cancer: पेट में कैंसरयुक्त ट्यूमर बनने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत जान लें
PM Mudra Yojana: करना चाहते हैं आप भी बिजनेस तो इस योजना में मिल सकता हैं आपको 20 लाख तक का लोन
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां,ˈ प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो रही है सच? बड़ी रहस्यमयी वस्तु आ रही पृथ्वी की ओर.. क्या एलियंस से होने वाला है संपर्क
बाड़मेर में बड़ा हादसा: पेट्रोल पंप पर पलटा पॉम ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी