रेलवे ने एक जुलाई से सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है। उदयपुर से चलने वाली करीब 20 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें यात्रियों को अब ज्यादा किराया देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। साधारण श्रेणी में 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपए, 1501 से 2500 किलोमीटर के लिए 10 रुपए और 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस में नॉन एसी क्लास में 1 पैसा प्रति किमी और एसी क्लास में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है। यह नया बदलाव वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी समेत सभी ट्रेनों में भी लागू है। नया किराया सिर्फ बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़, नीमच-मंदसौर जैसी लोकल ट्रेनों पर ही लागू नहीं होगा। क्योंकि ये सभी नॉन एसी ट्रेनें हैं।
लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण न्यूजलपाई गुड़ी में किराया 50 रुपए महंगा हो गया है। न्यू जलपाई गुड़ी ट्रेन उदयपुर से सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। इसका सेकंड एसी का किराया पहले 3080 रुपए था। अब यह 3130 रुपए हो गया है। थर्ड एसी का किराया 2110 रुपए से बढ़कर 2160 रुपए, स्लीपर का किराया 800 रुपए से बढ़कर 825 रुपए हो गया है। इसी तरह मेवाड़ एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का किराया 2675 रुपए से बढ़कर 2690 रुपए, सेकंड एसी का किराया 1595 रुपए से बढ़कर 1610 रुपए, थर्ड एसी का किराया 1130 रुपए से बढ़कर 1145 रुपए और स्लीपर का किराया 430 रुपए से बढ़कर 440 रुपए हो गया है।
You may also like
IND v ENG: सिराज की गेंद पर आउट होते ही Ben Stokes के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
गर्भवती महिलाओं व बच्चों में सीसा विषाक्तता की होगी जांच
शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी सत्र में तेजी के साथ बंद, आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
जयपुर में कल गूंजेगी सतिंदर सरताज की सूफियाना आवाज! दो दिन पहले ही सोल्ड आउट हुए सारे टिकट, 600 वाहनों की पार्किंग तय
हमास ने ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े अमेरिकी प्रस्ताव पर क्या कहा?