सरहदी जैसलमेर जिले में इन दिनों नशे का जाल तेज़ी से फैल रहा है, जिसका शिकार युवा पीढ़ी हो रही है। नशे की लत के कारण जिले में अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते नशे के सौदागर चोरी-छिपे अपना धंधा चलाने के नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं।
दूध डेयरियों की आड़ में अवैध कारोबार
हाल ही में पुलिस को पता चला कि कुछ लोग दूध डेयरियों की आड़ में एमडी, स्मैक, गांजा और डोडा-पोस्त जैसे सूखे नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार कर रहे हैं। जैसलमेर शहर कोतवाली के कोतवाल प्रेमदान रतन के नेतृत्व में इन डेयरियों पर छापेमारी की गई और नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया।
लाइसेंस रद्द
इस कार्रवाई के बाद कोतवाल ने नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह को लिखित शिकायत भेजकर शहर में चल रही पांच सरस डेयरियों को हटाने और उनके लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने बुधवार को नीरज बस स्टैंड, एयरफोर्स चौराहा, जवाहर अस्पताल के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर और गड़ीसर चौराहा स्थित सभी पांच दूध डेयरियों के केबिन हटा दिए। साथ ही, इन सभी के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं। पुलिस और नगर परिषद की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद नशा कारोबारियों में डर का माहौल देखा जा रहा है, जिससे उम्मीद है कि इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा।
You may also like
ड्रीमफोक्स कंपनी को बड़ा झटका, इन तीन कंपनियों ने खत्म किया अपनी एयरपोर्ट लाउंज सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य`
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
सितंबर 2025 में स्कूल छुट्टियों का त्योहारों से जुड़ाव