रेलवे ने खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी तथा जयपुर-भिवानी-जयपुर रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जुलाई माह में इस सेवा में कुल 42 फेरे चलेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- इन ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या अधिक रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को यात्रा का मौका मिल सके।
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन (09637) का संचालन 5 जुलाई, 6 जुलाई, 10 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई व 27 जुलाई को किया जाएगा। यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09638 उन्हीं तिथियों को दोपहर 3:05 बजे रींगस से रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मनवाड़ा, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 8 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित कुल 10 कोच होंगे। इसके अलावा, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन (09733) का संचालन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजाना किया जा रहा है।
यह ट्रेन जयपुर से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09734 रोजाना भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, निंदर बेनार्ड, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मनवाड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित 11 कोच होंगे।
You may also like
दुनियाभर में प्रसिद्ध है मां दुर्गा के ये 5 चमत्कारी, वीडियो में रहस्यमयी कहानियां जान आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने
निवेशकों की करोड़ों की ठगी में पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य और भाई शशिकांत पर 50-50 हजार का इनाम, एसटीएफ भी तलाश में जुटी
पटना-गया सड़क निर्माण बना मजाक, सड़क के बीचों-बीच खड़ा पेड़ बना हादसे का कारण, लोग बोले- ये विकास है या लापरवाही
इंदौर-शिलांग मर्डर केस: पति की हत्या मामले में सोनम और प्रेमी समेत 5 आरोपी, पुलिस जल्द पेश करेगी चार्जशीट
आज कुछ तूफानी करते हैं... 3 दोस्त पहुंचे एयरपोर्ट और कर दिया ये कांड, मचा हड़कंप