करौली न्यूज़ डेस्क, सांप के डंसने से पिता-पुत्र की मौत के बाद युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से 5 लाख रुपए जुटाकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि सौंपी है।करौली के मांची डगरिया गांव में पिछले दिनों सांप के डंसने से पिता-पुत्र की मौत के बाद युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से 5 लाख रुपए जुटाकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि सौंपी है। युवाओं ने सहायता राशि जुटाकर पीड़ित की आर्थिक मदद के माध्यम के लिए सोशल साइट्स के सदुपयोग करने की मिसाल पेश की है।
राजेश पहाड़ी ने बताया कि मांची गांव में 14 अक्टूबर को सांप के डंसने से पुष्पेंद्र और उसके पुत्र गर्वित की मौत हो गई थी। पुष्पेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और एक साल की पुत्री छोड़ गया। महिला की सहायता के लिए युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आर्थिक सहायत का मिशन चलाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से 750 भामाशाह के सहयोग से 5 लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई। एकत्रित की गई राशि को पंच पटेल युवाओं के सामने पीड़ित परिवार को सौंपा।
व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख कार्यकर्ता राजेश पहाड़ी ने बताया कि मांची डगरिया गांव निवासी पुष्पेंद्र राजपूत (30) टोल टैक्स पर मजदूरी करके अपने घर परिवार का जीवन यापन करता था। डगरिया गांव में रात में सोते समय सांप ने पिता पुत्र को डंस लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुष्पेंद्र अपने पीछे पत्नी के साथ एक साल की पुत्री छोड़ गया। घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। जिससे गरीब परिवार को रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। साथ ही पेट भरना मुश्किल हो गया। ऐसे में गांव के युवाओं ने आर्थिक सहायता एकत्रित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया।राजेश पहाड़ी ने बताया कि ग्रुप बनाकर लोगों से सहायता की अपील की। अभियान से करीब 5 लाख रुपए एकत्रित हुए। सहायता राशि पुष्पेंद्र की पत्नी को युवाओं और पंच पटेलों ने सौंपी। इस दौरान देवेंद्र सिंह (अंकू), सुमेर नरायाणा, रवि, मनीष, नगेंद्र (नोनू), अजय सिंह टटबाई, विशाल, अन्नू, पुष्पेंद्र सेन, देवेश जादौन, समय राज कोड़र मौजूद रहे।
You may also like
शोभिता धुलिपाला ने शादी से पहले मंगेतर नागा चैतन्य के परिवार संग मनाई दिवाली, 57 साल की सास के आगे पड़ीं फीकी
W,W,W: रचिन रविंद्र की फिर हुई बत्ती गुल, तीसरी बार वाशिंगटन सुंदर ने किया क्लीन बोल्ड
जयपुर में फिर धधकी कार, बिना ड्राइवर के दौड़ी सड़क पर, बाल-बाल बचे 7 लोग
सोलन और सुंदरनगर में शिमला से ज्यादा ठंड, एक हफ्ते तक नहीं बदलेगा मौसम
जींद :पूर्व एसपी के याैन शाेषण प्रकरण में एक और एफआईआर