जिला प्रशासन ने सांसद हनुमान बेनीवाल व दो पूर्व विधायकों को सरकारी आवास खाली करने के नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि पूर्व विधायकों के आवास खाली करने के संबंध में पीडब्ल्यूडी से पत्र प्राप्त हुआ था। विधानसभा से भी नोटिस जारी किए गए थे। इसी आधार पर सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं।
हनुमान बेनीवाल को विधायक रहते हुए पूर्व में आवास आवंटित किया गया था। विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार तीनों को तीन से चार बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन आवास खाली नहीं किए गए। इसके बाद विधानसभा ने सरकार को पत्र लिखकर सरकारी आवास खाली करने को कहा था। सरकारी आवास खाली नहीं करने के कारण पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व पुखराज गर्ग की पेंशन भी बंद है। पूर्व विधायक होने के कारण विधानसभा को इनकी पेंशन शुरू करनी है, लेकिन आवास खाली नहीं करने के कारण पेंशन बंद है। वहीं, हनुमान बेनीवाल सांसद बन गए हैं और सांसद का वेतन पेंशन से ज्यादा है, इसलिए उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है।
दो मकान और एक फ्लैट खाली करना होगा
नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग को जलूपुरा में सरकारी मकान आवंटित किया गया था। विधायक बनने पर हनुमान बेनीवाल को विधानसभा के सामने बनी नई बहुमंजिला इमारत में फ्लैट आवंटित किया गया था। बेनीवाल एक साल पहले सांसद बन गए, लेकिन उन्होंने विधायक के तौर पर उन्हें आवंटित फ्लैट खाली नहीं किया है।
किराया दे रहे हैं, मुफ्त में नहीं रह रहे- हनुमान बेनीवाल
किराया दे रहे हैं, मुफ्त में नहीं रह रहे। मैंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए ईडी-सीबीआई नहीं आ सकती। मैं सरकार से लड़ रहा हूं, इसलिए कल मुझे मकान को लेकर नोटिस मिला।
You may also like
Trump-Putin: डोनाल्ड ट्रंप का फोन आते ही कार्यक्रम को बीच में छोड़ रवाना हुए पतिन, जाते जाते बोल गए कुछ ऐसा की....
Vivo X Fold 5 और X200 FE के फीचर्स देख लोग बोले,“iPhone छोड़ो, अब यही चाहिए!”
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से सीधे मिल सकते हैं ₹20 लाख! जानें कौन ले सकता है फायदा
भारत बनाम इंग्लैंड : दोहरे शतक के बाद माता-पिता से मिली सराहना, भावुक हुए शुभमन गिल
पूजा भट्ट नए पॉडकास्ट के जरिए बताएंगी इंडस्ट्री के सुने-अनसुने किस्से