झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और पुलिस वृत्ताधिकारियों को उनके क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से विशेष निगरानी रखते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।राठौड़ जिले में एसआईटी और खनिज विभाग द्वारा बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार से अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण पर रोक लगाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने वीसी के माध्यम से जिले के सभी उपखण्डों से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस वृत्ताधिकारियों से उनके क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से विशेष निगरानी रखते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
वहीं, सभी उपखण्ड अधिकारियों को प्रति माह अवैध खनन के संबंध में एसआईटी की बैठक आयोजित करने और उनके क्षेत्रों में स्वीकृत खनन क्षेत्र की सूची खनिज विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्वीकृत खनन क्षेत्र के अलावा अतिरिक्त स्थानों पर होने वाले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल से कहा कि जिले में सरकारी जमीन पर चलने वाले क्रेशर की सूची सभी उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध कराएं।वीसी में जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन पर प्राथमिकता से कार्रवाई करते हुए रोका जाए। उन्होंने खनि अभियंता एवं परिवहन विभाग के अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
दिया बेचने वालों से नहीं की जाएगी कर वसूली
दीपावली पर्व को देखते हुए कुम्हार समाज एवं जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते हैं। मिट्टी के दीयों को दीपावली के त्योहार पर बेचने के लिए बाजारों में लाया जाता है। इसको लेकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी के बने दीयों को बढ़ावा दिए जाने के लिए दीयों के विक्रय के लिए बाजारों में आने वाले कुम्हारों एवं ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरी तरह से ध्यान रखा जाए।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इन लोगों से कर वसूली नहीं की जाए। साथ ही मिट्टी के दीयों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए। बता दें की दीपवाली पर्व पर बड़ी संख्या में कुम्हार समाज के लोग परिवार सहित दिए बनाने का काम करते हैं। ऐसे में उन्हें दीपावली त्योहार पर अच्छी कमाई की उम्मीद रहती है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाजरो में मिट्टी से बने दिए कि दुकान लगाकर उनको बेचते है।
You may also like
नायडू ने राजीव गांधी भवन में मेडिकल निरीक्षण कक्ष का ऑनलाइन किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने रक्षा विनिर्माण में भारत की ताजा प्रगति को लेकर लिंक्डइन पर विचार साझा किए
मामूली विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपित और सहयोगी को किया गिरफ्तार
घर से सब्जी लेने बाजार गई युवती लापता, बहन ने मोहल्ले के युवक पर दर्ज कराई रिपोर्ट
गोवर्धन पूजा व मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें: कलेक्टर