जयपुर न्यूज़ डेस्क,दिवाली का त्योहार लोग बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं.यह त्योहार खुशी,रोशनी और अच्छे का बुराई पर विजय का प्रतीक है.दिवाली की तैयारी लोग पहले से ही शुरु कर देते हैं घरों की सफाई से लेकर बाजार में सजावट,कपड़ों,मिठाइयों और कई चीजों की खरीदारी शुरु हो जाती है जो दिवाली तक चालू रहती है.वहीं दिवाली के दिन लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स,दिया और मोमबत्तियों की रोशनी से उजागर करते हैं.
इस दिन को आस-पड़ोस और परिवार के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं.इस दिन लोग पटाखे फोड़ते हैं.लेकिन पटाखों से निकलने वाले धुएं और केमिकल के कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.जो व्यक्ति की सेहत के लिए भी हानिकारक साबित होता है.इसके कारण कई शहरों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है.अब ऐसे में दिवाली के दिन पूजा कर आप इको फ्रेंडली तरीके से भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
दीपों का उपयोग
दिवाली अमावस्या की रात को मनाई जाती है ऐसे में इस दिन घर मे दीये जलाने की परंपरा चली आ रही है.लेकिन आजकल लोग रंग-बिरंगी लाइट्स,मोमबत्तियों या प्लास्टिक के दीयों का उपयोग ज्यादा करते हैं.पारंपरिक मोमबत्तियाँ और प्लास्टिक के दीपक पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं.इसके बजाय,मिट्टी के दीये का उपयोग करें.इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है.
पटाखों से बनाएं दूरी
दिवाली पर पटाखों का चलन सदियों पुराना है,लेकिन इसके कारण अब वायु प्रदूषण काफी बढ़ रहा है,जिससे व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.ऐसे में इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने का एक तरीका यह है कि पटाखों का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दें या केवल इको-फ्रेंडली पटाखों का ही चयन करें.
रंगों और फूलों से रंगोली बनाएं
दिवाली के दिन घर में रंगोली बनाने की परंपरा भी बहुत पुरानी है.ऐसे में इस दिन पर नेचुरल रंग या फिर फूलों से रंगोली बनाएं.आप गुलाब,गेंदा,हल्दी और कई तरह का फूलों का उपयोग कर सकते हैं.इसके अलावा हल्दी,कुमकुम या कॉफी पाउडर का उपयोग कर भी रंगोली बना सकते हैं.
इन चीजों का उपयोग करें
दिवाली पर घर को सजाने के लिए प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग कम करें या फिर उन्हें फेंके नहीं बल्कि अगली बार के लिए संभाल कर रह लें या फिर घर पर मौजूद चीजों से उन्हें बनाएं.जैसे कि आप दरवाजे के लिए तोरण बाजार से आर्टिफिशल लाने की बजाय घर पर फूलों से बना सकते हैं या फिर घर पर मौजूद वेस्ट कागज या कपड़ों को उपयोग सजावट का सामान बनाने के लिए कर सकते हैं.
पेपर बैग का इस्तेमाल
दिवाली के दिन लोग एक दूसरे के घर पर मिठाई और उपहार लेकर जाते हैं.ऐसे में आप इन चीजों को लिए प्लास्टिक के बैग की जगह पर पेपर बैग या हैंडमेड पेपर का इस्तेमाल करें.
You may also like
Pakistani Tiktok Viral Video: पाकिस्तानी टिकटॉकर ने खुद LEAK किया था अपना अंतरंग प्राइवेट वीडियो, BF के साथ कर रही थी रोमांस
Rajasthan: शादी के बाद शुरू हुआ खेल, पति अपनी ही पत्नी के साथ सभी के सामने करने लगा ऐसा
Box Office Showdown: Bhool Bhulaiyaa 3 Outshines Singham Again in Pre-Sales, But Jawan's Legacy Remains Unshaken
Diwali पर मां लक्ष्मी और गणेश जी को लगाएं ये खास भोग, नोट करें रेसिपी
वानखेड़े टेस्ट में कीवी स्पिनर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे विराट कोहली, नेट्स में जडेजा और कुलदीप की लगाई जमकर क्लास