झुंझुनू के बगड़ से इस समय बड़ी खबर आ रही है। झुंझुनू के बगड़ स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा ने कपड़े की बेल्ट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी इकलौती बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है। पिता ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मृतक छात्रा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवा लिया है।
मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीमें बुलाई गई हैं। जानकारी के अनुसार, गुड़गांव के वजीरपुर निवासी दुर्गेश कुमार की इकलौती 14 वर्षीय बेटी पिछले तीन साल से बगड़ स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कल रविवार था। दोपहर में छात्रा ने अचानक अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उसे बगड़ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया हत्या का आरोप
इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद देर रात परिजन भी बगड़ पहुँच गए। आज मृतक छात्रा के पिता ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है और मामले की जाँच की माँग की है। मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कमज़ोर नहीं थी। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कल रविवार था। इसलिए दोपहर में हॉस्टल की छात्राएँ फ्री थीं। उस समय छात्रा वॉशरूम जाने के नाम पर अपनी रूममेट के कमरे में आई और फांसी लगा ली।
मृतका सातवीं कक्षा से पढ़ रही थी
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ग्रामीण हरिसिंह धायल भी बगड़ पहुँचे। आपको बता दें कि मृतका सातवीं कक्षा से यहाँ पढ़ रही थी। इस बार वह नौवीं कक्षा में थी। जो उसका तीसरा वर्ष था। मृतका के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी मई में छुट्टियों में घर आई थी। तो उसने बताया था कि हॉस्टल में वार्डन द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। हालाँकि, पूरा मामला पुलिस जाँच के बाद ही सामने आएगा।
You may also like
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा