अलवर न्यूज़ न्यूज़ !!! बांदीकुई की पुरानी अनाज मंडी में बुधवार सुबह एक दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान जल गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया I इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुरानी अनाज मंडी स्थित अनिल मसाला एवं किराना स्टोर के पीछे से धुआं उठता दिखाई दिया। इस पर आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान खोलकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी। मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान दुकान में मसाला जल गया। दुकान मालिक अनिल कुमार ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. आग बुझाने के दौरान आसपास के लोगों ने भी मदद की. यहां पानी का टैंकर भी मंगवाया गया ताकि अग्निशमन विभाग के पास पानी खत्म न हो. लोगों ने दुकान से सामान बाहर फेंक दिया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!
You may also like
नायडू ने राजीव गांधी भवन में मेडिकल निरीक्षण कक्ष का ऑनलाइन किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने रक्षा विनिर्माण में भारत की ताजा प्रगति को लेकर लिंक्डइन पर विचार साझा किए
मामूली विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपित और सहयोगी को किया गिरफ्तार
घर से सब्जी लेने बाजार गई युवती लापता, बहन ने मोहल्ले के युवक पर दर्ज कराई रिपोर्ट
गोवर्धन पूजा व मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें: कलेक्टर