राजस्थान में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आमजन गर्मी से बचने के लिए छांव और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों और दफ्तरों में ही दुबके रहे। दिनभर गर्मी और उमस ने खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ा दी। डॉक्टरों ने लोगों को घर से बाहर न निकलने, हल्के कपड़े पहनने, ज्यादा पानी पीने और सिर ढककर धूप में निकलने की सलाह दी है।
आईएमडी का नया अपडेट
हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरा अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो घंटे के भीतर अजमेर, अलवर, सीकर जिलों और आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, बिजली चमकने, हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
हीटवेव की चेतावनी
दूसरी ओर, आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में लू और रातें गर्म रहने की संभावना है। गंगानगर व बीकानेर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज लू व गर्म रातें जनजीवन को बेहाल कर सकती हैं। 22 से 24 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी इलाकों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक जाने, लू-तेज लू व रातें गर्म रहने की प्रबल संभावना है। सीमावर्ती जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
यहां हो सकती है बारिश
उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिन तक दोपहर बाद तेज आंधी, तूफान (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) व हल्की-मध्यम बारिश जारी रहने की प्रबल संभावना है। 22 से 26 मई तक जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में आंधी व तूफान (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 23 से 26 मई तक बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी और तेज तूफान (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे) की संभावना है।
You may also like
GT vs LSG, Highlights: 235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची ऋषभ पंत की इज्जत
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में नया गाना गाएंगे सिम्बू
तमिल फिल्म 'मामन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
प्रधानमंत्री दतिया में 31 मई को करेंगे एयरपोर्ट की वर्चुअली लोकार्पण
अरे ये दूल्हा तो चोर निकला, शादी से 1 दिन पहले गिरफ्तार, जयपुर में नौकर बनकर किया था कांड