चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, निंबाहेड़ा में प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान ने प्रदर्शन किया। साथ ही 2024 में होने वाली सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को 100 प्रतिशत नियुक्तियां और वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण-पत्र को ही देने को लेकर ज्ञापन दिया।
इसके अलावा अनुभव प्रमाण-पत्र को मान्यता दिलाने और पूर्व में लगे हुए गैर समाज के सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कर्मचारी के पद पर तुरंत प्रभाव से लगाए जाने की मांग की। संस्था के नगर अध्यक्ष राजन घावरी, राजेश रति और सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा अध्यक्ष मनोज घुसर के नेतृत्व में सोमवार को ईओ अभिषेक शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती पर कोई रिजर्वेशन नहीं हैं। वर्तमान में निकली इस सफाई कर्मचारी की भर्ती पर जबरन रिजर्वेशन लगाया गया हैं। साथ ही ये सफाई कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी की भर्ती से भी बाहर हैं। इसके ऊपर आरक्षण की व्यवस्था नहीं हैं। इस कारण सफाई कर्मचारी की भर्ती पर सिर्फ वाल्मीकि समाज की भर्ती करने की मांग की।
You may also like
अपने घर के बाहर खेल रही थी बच्ची तभी उसे उठाकर ले गईं महिलाएं, पुलिस ने फिर ऐसे ढूंढ निकाला
सेहत के लिए गुणकारी होता है चिरौंजी वाला दूध, जानें इससे जुड़े अद्भुत लाभ
Vivo T3X 5G स्मार्टफोन पर 5,112 रुपए का बंपर डिस्काउंट – 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ पाएं अद्भुत फीचर्स!
LIVE: विमान में बम की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
Kartik Purnima 2024 Tulsi Puja Vidhi: कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी पूजा कैसे करें, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी विधि