उदयपुर शहर के निकट कुराबड़ ब्लॉक के पारोला गाँव में रविवार को एक मगरमच्छ ने एक महिला को मार डाला, जिससे हड़कंप मच गया। महिला और उसकी बेटी कपड़े धोने तालाब पर गई थीं। इसी दौरान मगरमच्छ ने बेटी पर हमला कर दिया। बेटी को बचाने की कोशिश में मगरमच्छ महिला को तालाब में घसीट ले गया और उसे मार डाला। महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
शरीर का कुछ हिस्सा खाया हुआ था
हिरण मगरी थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि झामर कोटड़ा ग्राम पंचायत के पारोला गाँव निवासी प्यारी बाई (34) सुबह अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में बकरियाँ चराने गई थी। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। बेटी के चीखने-चिल्लाने पर गाँव के कुछ लोग मौके पर पहुँचे। सूचना मिलने पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुँचा और शव को बाहर निकाला। मगरमच्छ महिला के शरीर का कुछ हिस्सा खा गया।
माँ ने बेटी को बचाया
बता दें कि महिला ने अपनी बेटी को बचाने के लिए उसे धक्का दे दिया। इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अपने जबड़ों से तालाब में खींच लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुँचे और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
You may also like
बांग्लादेश: बीएनपी ने चुनाव में 'पीआर प्रणाली' को लोकतंत्र के लिए बताया खराब, आखिर ये है क्या?
समीर मोदी मामले की सुनवाई बंद कमरे में होगी, साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला
भारत अगले वर्ष 50-70 अरब डॉलर का निवेश करेगा आकर्षित, म्यूचुअल फंड और एसआईपी की निरंतर भागीदारी बनेगी वजह : जेफरीज
पड्डिकल-जुरेल ने जड़े शतक, भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दिया करारा जवाब
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल