अजमेर के धोलाभाटा इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी अमित खंडेलवाल का मंगलवार को सीकर में अपहरण हो गया। कारोबारी अपनी महिला सहकर्मी के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहा था। कारोबारी के परिवार को अजमेर में मीडिया में प्रकाशित खबर के जरिए इसकी जानकारी मिली। परिवार की पत्नी और बच्चे बदहवास हैं। वहीं सीकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मीडिया के जरिए मिली जानकारी
प्रॉपर्टी कारोबारी अमित खंडेलवाल के परिवार ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। परिवार के मुताबिक उन्हें कोई जानकारी नहीं है। घर पर अमित खंडेलवाल की पत्नी और 2 बच्चे मौजूद थे। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बिना कैमरे के बताया कि पुलिस की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया के जरिए जानकारी मिली है और उनकी हालत के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।जयपुर में रहने वाले उनके कुछ रिश्तेदार सीकर के लिए रवाना हो गए हैं और इस मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सहकर्मी कौन है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अजमेर से निकलते समय उन्होंने कहा था कि दोपहर एक बजे तक लौट आएंगे।
चार बदमाशों ने किया अपहरण
प्रॉपर्टी व्यवसायी अमित खंडेलवाल मंगलवार को अपनी महिला सहकर्मी के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। लौटते समय स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने व्यवसायी को कार से खींच लिया और अपनी कार में डालकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी वहां से गुजर रहे एक युवक ने बना लिया। जानकारी के अनुसार अपहरण की वारदात को करीब चार बदमाशों ने अंजाम दिया।
You may also like
गुरु दत्त क्यों कहने लगे थे- 'मुझे लगता है, मैं पागल हो जाऊंगा'
Banks closed: आज जा रहे हैं किसी काम से बैंक तो नहीं होगा आपका काम, इस कारण बंद हैं आज देशभर में बैंक
Offbeat: 6 साल की लड़कियों के होने लगेंगे बच्चे, कीड़े-मकोड़ों की तरह हो जाएगी लोगों की जिंदगी, बेहद खौफनाक है कलियुग के अंत की भविष्यवाणी
बीमा घोटाले की परतें: मरे हुए 'ज़िंदा', ठगे गए कई परिवार, कहां तक फैले हैं घोटाले के तार?- ग्राउंड रिपोर्ट
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद शेयरों को मिला खरीदारी का सपोर्ट