बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। 28 सितंबर से यह ट्रेन यात्रियों के लिए नियमित रूप से चलेगी। रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कई नई रेल सेवाओं के साथ इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर में होने वाले इस समारोह में मौजूद रहेंगे। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने यह जानकारी दी। गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे स्टेशन पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
530 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं
बीकानेर से दिल्ली तक वातानुकूलित चेयर कार का किराया ₹1,125 तय किया गया है। एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार का किराया ₹2,140 तय किया गया है। यानी अब वंदे भारत एक्सप्रेस से बीकानेर से दिल्ली तक का सफ़र ₹1,125 खर्च करके पूरा किया जा सकेगा। लगभग 530 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
बीकानेर से दिल्ली तक का किराया:
श्री डूंगरगढ़ - ₹440
रतनगढ़ - ₹515
चूरू - ₹595
सादुलपुर - ₹800
लोहारू - ₹885
महेंद्रगढ़ - ₹945
गुड़गांव - ₹1115
दिल्ली कैंट - ₹1125
'उद्घाटन स्पेशल' दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी
ट्रेन संख्या 04751 बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे बीकानेर से रवाना होगी और रात 9:05 बजे दिल्ली कैंट पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस उद्घाटन विशेष ट्रेन में 7 एसी चेयर कार कोच और 1 एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार श्रेणी का कोच होगा। इस ट्रेन में एक बार में लगभग 530 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
You may also like
पेट की चर्बी घटाने में कारगर हैं ये 3 योगासन, घर बैठे आसान तरीके से पाएं फ्लैट टमी
नेपाल के बाद पेरू में भ्रष्टाचार और पेंशन सुधार के खिलाफ Gen-Z का प्रदर्शन
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुनवाई में नहीं हो रहे शामिल, कोर्ट मुकदमा रखेगी जारी
अगर नकवी सिर्फ एसीसी चीफ होते, तो भारत ट्रॉफी स्वीकार कर लेता : दानिश कनेरिया
गुजरात में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर गरबा की धूम, सीएम भूपेंद्र पटेल ने की मां जगदंबा की आरती