ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीकानेर के पलाना में आयोजित पहली सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सख्त अंदाज में पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, वो मिट्टी में मिल गए। जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है, ये दुनिया ने देखा है।पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख को आतंकियों के हमले का जवाब देते हुए हमने 22 मिनट में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए। हमने पहले घर में घुसकर हमला किया और इस बार सीधे सीने पर वार किया है।
जो सिंदूर मिटाने निकले थे, वो मिट्टी में मिल गए। ये ढूंढ़-ढूंढ़ कर बदला लेने का खेल नहीं है, ये न्याय का नया रूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है। पीएम ने दहाड़ते हुए कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन खून गर्म रहता है। मेरी रगों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। भारत का खून बहाने वालों को इसकी एक-एक बूंद की कीमत चुकानी पड़ेगी। आतंकवाद के मूंह को कुचलने की यही नीति है, यही तरीका है। यह भारत के लिए अब न्याय का स्वरूप है। पाकिस्तान और आतंकवाद पर निशाना साधकर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराने के मोदी के अंदाज ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। सभा में मौजूद लोग डेढ़ मिनट तक भारत माता की जय और मोदी जय के नारे लगाते रहे। मोदी भी खड़े रहे और फिर सिर झुकाकर अभिवादन स्वीकार किया।
मोदी की दहाड़
- जिन्होंने भारत का खून बहाया, आज उन्होंने एक-एक बूंद की कीमत चुकाई है।
- जिन्होंने सोचा था कि भारत चुप रहेगा, आज वे अपने घरों में दुबके हुए हैं।
- जिन्हें अपने हथियारों पर गर्व था, आज वे मलबे के ढेर के नीचे दबे हुए हैं।
- यह खोज और बदला लेने का खेल नहीं है, यह न्याय का नया स्वरूप है।
- यह क्रोध नहीं ऑपरेशन सिंदूर है, यह समर्थ भारत का प्रचंड रूप है।
- यह आतंकवाद के हुड को कुचलने की नीति है, यह नया भारत है।
- हमारी सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया। आतंकवाद से निपटने के तीन सिद्धांत
- भारत पर अगर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। समय, तरीका और परिस्थितियां हमारी सेनाएं तय करेंगी।
- भारत एटम बम की धमकियों से डरने वाला नहीं है।
- हम आतंकवाद के आकाओं और आतंकवाद को संरक्षण देने वाली सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, हम उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का खेल अब नहीं चलेगा।
पाकिस्तान, चीन और दुनिया को दिया संदेश
पाकिस्तान के लिए कहा- पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर आतंकवाद का निर्यात जारी रहा तो उसे एक-एक पैसे के लिए एक-दूसरे पर निर्भर होना पड़ेगा। उसके साथ न व्यापार होगा, न बातचीत, अगर बातचीत होगी तो पीओके पर होगी।
मतलब- आतंकवाद पर भारत पाकिस्तान से सख्ती से निपटेगा, उसके आर्थिक स्रोत प्रभावित होंगे।
चीन और तुर्की के लिए कहा- जो लोग अपने हथियारों पर गर्व करते थे, आज मलबे में दबे हैं। पाकिस्तान नल एयरबेस को निशाना बनाकर भी नुकसान नहीं पहुंचा सका। भारतीय सेना के सटीक निशाने के कारण पाकिस्तान का रहीमगर खान बेस तबाह होकर आईसीयू में पड़ा है।
मतलब- भारत के खिलाफ चीन, तुर्की की मिसाइलें, ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो गए।
दुनिया को दिया संदेश- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ गुस्सा नहीं बल्कि सक्षम भारत का रौद्र रूप है। आतंकवाद को कुचलने की यही नीति है, यही नया भारत है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से नहीं डिगा सकती।
मतलब- आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति में दुनिया का कोई दखल नहीं है, हम अपनी मर्जी से फैसले लेंगे।
You may also like
SRH के खिलाफ मैच में RCB की ओर से कौन नंबर तीन पर खेलता हुआ नजर आएगा: आकाश चोपड़ा
निशिकांत दुबे ने कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल, आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी ने दिलाई इंदिरा गांधी की याद
भारतीय सर्फिंग महासंघ ने इंडियन ओपन ऑफ सर्फिंग के छठे संस्करण की घोषणा की
हमें ऑलिव रिडली कछुओं के संरक्षण प्रयासों का समर्थन करने पर गर्व है : करण अदाणी
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता बताने मास्को पहुंची कनिमोझी, क्योटो में संजय झा ने खोली पाकिस्तान की पोल