Next Story
Newszop

अजमेर में इंसानियत की मिसाल! ज़हर से भरे 8 फीट लंबे कोबरा की सर्जरी कर बचाई जान, डॉक्टर्स ने लगाए 20 टांके

Send Push

राजस्थान के अजमेर के माखुपुरा गांव में एक अनोखी घटना देखने को मिली। जहां डॉक्टरों ने 8 फीट लंबे काले कोबरा की सफल सर्जरी की है। आमतौर पर लोग जहरीले सांपों से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन मानवता की इस मिसाल की अब हर तरफ तारीफ हो रही है।

सांप को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया

घटना जिले के माखुपुरा गांव की है, जहां सांप पकड़ने वाले नरेश कुमार ने घायल सांप को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। उसे तुरंत जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया। जहां शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय में सांप चिकित्सक डॉ. मयंक ने घायल कोबरा की सफल सर्जरी की।

घायल सांप पर 20 टांके लगाए गए
सांप को शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया, जहां सांप के शरीर पर गंभीर चोटें थीं और उसके कटे अंगों को जोड़ने के लिए डॉक्टर ने पूरे कटे हुए हिस्से को साफ किया। जिसके बाद करीब 20 टांके लगाए गए। यह प्रक्रिया काफी जोखिम भरी थी, लेकिन डॉ. मयंक और उनकी टीम ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया।

सांप खुद भी इंसानों से डरते हैं

स्नेक कैचर नरेश कुमार ने बताया कि मानसून के मौसम में कई बार कई प्रजातियों के जहरीले सांप रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। ऐसे में वे उन्हें सुरक्षित बचाकर जंगल या नाग पहाड़ियों में छोड़ देते हैं। इस काले कोबरा को भी उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

Loving Newspoint? Download the app now