पूर्णिया, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और फिर सीजफायर को लेकर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि आज पूरा देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। पूर्णिया में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां 4000 किलोमीटर दूर बैठकर कोई किसी देश के लिए सीजफायर करवाता हो, उस देश का भगवान ही मालिक है।
पप्पू यादव ने कहा कि जब हमारी सेना को फ्री हैंड किया गया है, तो फिर अंकुश क्यों लगाए गए? उन्होंने कहा कि जिस देश में 'एक्स' पर पंचायत होती हो और 4000 किलोमीटर दूर बैठकर सीजफायर कराया जाता है, उस देश का भगवान ही मालिक है। उन्होंने ट्रंप पर तीखा वार करते हुए कहा कि जो दूसरों की कृपा पर चुनाव जीता हैं, वह हमारे भाग्य विधाता बन रहे हैं। हमारी सेना को जब फ्री हैंड किया गया, तो फिर पाबंदी क्यों लगाई? भारत की जनता पीओके से कम पर समझौता नहीं कर रही थी और बीच में सीजफायर का ऐलान करना कहीं से भी सही नहीं है।
पप्पू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि आज देश की जनता को इंदिरा गांधी जैसे नेता की जरूरत है। आज शाहबाज और मुनीर जैसे लोग हमें आंख दिखा रहे हैं, जो आतंकवादियों के पैसे पर पलते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकवाद का समर्थन कर रही सरकार के सामने हम झुक गए? हमें ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए था। हमारी सेना पूरी दुनिया की उम्मीद बनी है।
इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी को अमेरिका को भारत का भाग्य विधाता नहीं बनने देना चाहिए। युद्धविराम हो लेकिन भारत की शर्तों पर हो। भारत जैसे महान देश के संबंध में कोई भी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति किस हैसियत से कर रहे हैं? यह भारत की संप्रभुता पर हमला है।" सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सभी सैनिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका