Next Story
Newszop

पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर हमला कर भारत ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी : मृत्युंजय तिवारी

Send Push

पटना, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की ओर से सीमापार गोलाबारी और भारतीय हवाई क्षेत्रों में किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार को पाकिस्तान के महत्पूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों का निशाना बनाया, जिसमें एयरबेस भी शामिल हैं। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला कर उसकी कमर तोड़ दी है।

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारतीय सेना के अप्रतिम और असाधारण पराक्रम को देख रही है और हर भारतीय को इस पर गर्व है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत कभी भी पहले आक्रमण नहीं करता है, लेकिन पाकिस्तान नापाक हरकत कर रहा है, जिसका जवाब भारत की ओर से लगातार दिया जा रहा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है, उनके कई एयरबेस नष्ट कर दिए गए हैं। फिर भी पाकिस्तान न तो सबक सीख रहा है और न ही अपनी हरकतों में सुधार कर रहा है। पाकिस्तान अपनी बर्बादी की पटकथा खुद लिख रहा है।

आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान की आवाम पर हमला नहीं करेगा और पाकिस्तान इसी का फायदा उठाते हुए अपने आवाम की आड़ में भारतीय नागरिकों को टारगेट कर रहा है। लेकिन, हमारी सेना उनकी ओर से दागे गए ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही तबाह कर रही है।

आरजेडी प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान में जो स्थिति पैदा हुई है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष की बात नहीं होनी चाहिए। सारा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ है। आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है पूरा विपक्ष उनके साथ है। आज पूरा भारत भारतीय सेना के समर्थन में 'जय हिंद', 'जय हिंद की सेना', 'भारत माता की जय', जैसे नारे दे रहा है। 140 करोड़ देशवासियों के बल पर भारत पूरी दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करा रहा है। भारत पर बुरी नजर रखने वालों को छोड़ा नहीं जाता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now