राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक महिला पटवारी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वर्ष 2023 में महिला पटवारी की मदद की
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला की आरोपी से पहली मुलाकात वर्ष 2023 में एक दुर्घटना के दौरान हुई थी। महिला पटवारी जयपुर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। उस समय वहाँ से गुजर रहे आरोपी ने उसकी मदद की। इसके बाद आरोपी ने उसके लिए एक कैब बुक की और पीड़िता को अस्पताल पहुँचाया। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई। जिससे मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
दोस्ती का फायदा उठाकर करता रहा बलात्कार
महिला पटवारी का आरोप है कि आरोपी ने इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर उससे दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद उसने मिलने के कई बहाने बनाए। कई बार पीड़िता को अकेला पाकर उसने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी उसे शादी का बहाना बनाकर बहलाता रहा। जब यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा, तो महिला को आरोपी पर शक हुआ और उसने उस पर शादी का दबाव बनाया, जिससे उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि महिला पटवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, इसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं और उसकी तलाश जारी है। साथ ही, पीड़िता के बयान भी लिए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब