
पटना। बिहार में सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अन्तर्गत अकिलपुर पंचायत के रामदास चक बिंदटोलिया गांव में शनिवार को गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियां डूब गई, जिसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक भुलेटन महतो की पुत्रियां 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय सपना कुमारी और 7 वर्षीय तुरनी कुमारी शनिवार दोपहर को घर से नदी में नहाने गई थीं। उनके साथ लखमुनि कुमारी (पिता रामनाथ महतो) भी थी। चारों बच्चियां नदी में स्नान कर रही थीं, तभी गहरे पानी में जाने के कारण अचानक डूबने लगीं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक तीन सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। घायलों में शामिल लखमुनि कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से पतलापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृत बच्चियों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित चार गिरफ्तार
विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ मुरादाबाद पहुंचा स्वदेशी संकल्प यात्रा रैली रथ
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी मिलकर करते थे लूट
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल` लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण