
इंदौर । राजस्थान के झालावाड़ में जब्त पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारों के तार इंदौर से जुड़े है। राजस्थान पुलिस और आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) की संयुक्त टीम छानबीन में जुटी है। सियागंज के दो व्यापारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है। जब्त गुब्बारे चाइना के होना बताए गए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के झंडे लगे गुब्बारों को लेकर हुई शिकायत के मामले में राजस्थान और रतलाम पुलिस की टीम बुधवार को पूछताछ के लिए इंदौर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि गुब्बारे दिल्ली और मेरठ से मंगाए गए थे। पुलिस ने व्यापारी नीरज सिंघल और धीरज से जानकारी ली, लेकिन अभी तक किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है। इसके अलावा पहले भी बाणगंगा इलाके में पाकिस्तान की मेंहदी और तेल को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र पाराशर ने बताया कि रतलाम में एक दुकान से पाकिस्तान के झंडे लगे गुब्बारे बरामद हुए थे। हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई थी। मामले की जांच में पता चला कि गुब्बारे इंदौर से मंगाए गए थे। उन्हेल झालावाड़ (राजस्थान) से एसआई अमरनाथसिंह एटीएस के साथ पहुचे हैं। टीम ने बताया दो दिन पूर्व गांव में ऐसे गुब्बारे जब्त हुए हैं, जिन पर हरे रंग से उर्दू में 14 अगस्त जश्न ए आजादी लिखा हुआ है। उस पर पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है।
जांच में पता चला बच्चों ने गुब्बारे स्थानीय दुकानदार प्रहलाद पुत्र रमेशचंद्र राठौर से खरीदा था। प्रहलाद बिस्कुट की ब्रिक्री बढ़ाने के लिए पैकेट के साथ गुब्बारे चिपका कर बेच रहा था। उसने पूछताछ में आलोट (रतलाम) से दिलीप गोवर्धन पोरवाल निवासी उत्तम कालोनी का नाम बताया। दिलीप थोक व्यापारी है।
बुधवार को पुलिस ने दिलीप को हिरासत में लिया तो बताया वह स्वयं इंदौर के सियागंज से धीरज सिंघल से माल खरीदता है। दोपहर को टीएम इंदौर पहुंची और धीरज सिंघल और उसके भाई नीरज सिंघल को हिरासत में लिया। सिंघल बंधुओं की सियागंज में बसंज एजेंसी के नाम से थोक की दुकान है। एसआई अजय मार्को के अनुसार नीरज और धीरज ने बताया जब्त माल चाइना का है।
थाना प्रभारी के अनुसार, धीरज और नीरज ने बताया कि व्यापारी चाइना से कंटेनर के माध्यम से माल मंगवाते हैं। उन्होंने तीन बोरियां माल खरीदा था। माल दिल्ली, चेन्नई और राजस्थान से अलग अलग जगहों से आता है। पुलिस अंतिम कड़ी तक पहुंचने के लिए व्यापारियों से बिल और अकाउंट की जानकारी मांग रही है। एटीएस ने भी व्यापारियों के खातों और फोन नंबरों की जानकारी ली है। व्यापारियों के पास अन्य पाकिस्तान झंडे वाले मोनो गुब्बारे भी पाए गए। पुलिस टीम अभी दिल्ली और मेरठ के व्यापारियों से जानकारी जुटा रही है और जांच जारी है।
You may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके़ में हमले से दो लोगों की मौत, पीएम स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें