
जोधपुर । संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को सुबह फलोदी जनसुनवाई के लिए प्रस्थान से पूर्व जोधपुर जिले के मारवाड़ मथानिया सैटेलाइट चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में 12 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही पर डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि चिकित्सालय का निर्धारित समय सुबह आठ बजे का है, जबकि निरीक्षण के समय कई अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्मिक समयपालन सुनिश्चित करें तथा गैरहाजिर पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा में लापरवाही किसी भी स्तर पर अस्वीकार्य है। सभी अधिकारियों को समय की पाबंदी व पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, कॉरिडोर्स एवं गैलेरी में स्वच्छता की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जिस पर संभागीय आयुक्त ने संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना चिकित्सा संस्थानों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
You may also like
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित स्क्वाड
केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की नई वेबसाइट, लॉन्च किया गया HMIS, जानें नई सुविधाएं और लाभ
'मेड इन इंडिया' में दादासाहेब फाल्के की भूमिका में दिखेंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली भी फिल्म का हिस्सा
कोरिया में 'राजकुमारी' बनीं हिना खान, दिखाई झलक
सिंधु जल संधि को निरस्त करने पर भारत पहले से ही कर रहा था विचार : पूर्व राजनयिक महेश सचदेव