देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप सोमवार रात एक स्कूटी और पिकअप वाहन की टक्कर में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार रात 11 बजे चार युवक स्कूटी से जा रहे थे। तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े पिकअप वाहन से टकरा गई। जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। जिला अस्पताला के चिकित्सक डॉ. अश्विनी गोस्वामी ने बताया कि मृतकों की पहचान उज्ज्वल पुत्र महिपाल उम्र 19 वर्ष और समीर पुत्र कलिराम, निवासी ब्रह्म सैन गोपेश्वर के रूप में हुई है। अन्य दो घायलों में एक की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है और दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।
You may also like

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे

अगर पहाड़ी घोड़ेˈ जितनी चाहिए ताकत तो शिलाजीत को भूल जाओ, ये एक ड्राई फ्रूट ही काफी. शिलाजीत का बाप है ये ड्राई फ्रूट,

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी




