राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा में सोमवार सुबह रिश्तेदार के घर में 21 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला, जिससे कुछ दूरी पर उसके बाबा सो रहे थे। परिजनों ने मामले में हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बोरादा निवासी 21 वर्षीय धनराज पुत्र लखन सिंह तंवर रिश्तेदार के घर में मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि बीती रात युवक स्वयं के दूसरे मकान पर सोने के लिए गया था। परिजनों ने सुबह देखा तो वह पिता के मामा के घर में मृत अवस्था में मिला, जिससे कुछ दूरी पर ही उसके बाबा सो रहे थे। जिन्होंने सुबह के समय उसे कंबल उड़ाया। बताया गया है लखन सिंह तंवर के मामा देवचंद ने अपने हिस्से की जमीन व मकान उसे सौंप दी थी, उसी घर में युवक मृत अवस्था में मिला। युवक के गले में छोटा सा निशान देखा गया है। परिजनों ने मामले में इकलौत बेटे की हत्या का अंदेशा जताया है। युवक स्वयं के मकान में सोने गया था लेकिन बाद में रिश्तेदार के घर कब और कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम की मदद से जांच कर रही है।