भाेपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार काे) विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डाॅ. यादव अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर भी रहेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डाॅ. यादव रविवार सुबह 10 बजे “पेडल टू प्लांट कार्यक्रम, नया भारत हरा भारत में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे वार्ड 27, बूथ 48, कमला नगर, करुणा धाम मंडल, दक्षिण पश्चिम विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम सुनेंगे। इसके बाद मुुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। जहां “मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025” समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर 1 बजे भोपाल से अनूपपुर रवाना होंगे। दोपहर 02:30 बजे अनूपपुर के ग्राम पारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर से 3:45 बजे जबलपुर जाएंगे। शाम 4:05 बजे: महाकौशल कॉलेज, जबलपुर कैंट विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां रोड शो, महाकौशल कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह, शाम 05:30 बजे होटल विजन महल, जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम, शाम 6:45 बजे: एमपीटी कलचुरी रेजिडेंसी, एमपीईबी कल्चरल ग्राउंड- “चर्चा” करेंगे। रात 8 बजे कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में जबलपुर संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी की बैठक लेंगे। वहीं रात 10 बजे जबलपुर से भोपाल वापस लौटेंगे।
You may also like

एनडीए के लोग पहले बताएं कि उनका 'सीएम फेस' कौन होगा : तेजस्वी यादव

Rovman Powell बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I में रच सकते हैं इतिहास, WI का एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड

दक्षिण कोरिया: पूर्व फर्स्ट लेडी भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही स्पेशल काउंसिल टीम में 2 पूर्व जज शामिल

इटानगर में उल्फा का कैडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दिल्ली में कीर्तन दरबार में शामिल हुए केजरीवाल और भगवंत मान





