
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। यह मुलाकात मध्य प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं और केंद्र-राज्य समन्वय को और मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया से माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपने 18 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां साझा कीं। उन्होंने 'विरासत से विकास की राह' पुस्तिका भेंट की, जिसमें सुशासन, आर्थिक विकास, नारी सशक्तिकरण, जनजातीय कल्याण व अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों की प्रगति शामिल है। उन्होंने दुबई व स्पेन में हाल ही में सम्पन्न निवेश यात्राओं की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी और भविष्य के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन व सहयोग की अपेक्षा जताई।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी सौजन्य भेंट की और बैठक विभिन्न राज्यीय और केंद्रीय योजनाओं व राजनीतिक मुद्दों को लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
You may also like
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साउथ इंडियन फिल्मों की धूम
बॉलीवुड की अदाकाराओं का फैशन: देसी लुक से लेकर हॉट स्टाइल तक
क्या 'सन ऑफ सरदार 2' पहले दिन कमाई में अपने पूर्ववर्ती को पछाड़ पाएगी?
LPL 2025 की नईं तारीखों की घोषणा, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट
रक्षाबंधन 2025: डाक विभाग ने बहनों के लिए पेश की नई सुविधाएं, जानें कैसे भेजें राखी सुरक्षित!