अररिया। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लक्ष्मीपुर में मछली मारने से उत्पन्न विवाद में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर नदी के बगल झाड़ में फेंकने का मामला बुधवार को सामने आया है। मृतक 40 वर्षीय मो. हारून पिता असगर साकिम मिर्जापुर का रहने वाला बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने जानकारी दी की मिर्जापुर निवासी हारून लक्ष्मीपुर लुटिया पुल धार के पास रहकर खेत में पहरेदारी करता था।
कुछ दिन पहले पास के ही कुछ व्यक्ति से मछली मारने एवं लेने को को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी पंचायत हुई। जिसमें आरोपित पक्ष को जुर्माना किया गया था। इसी खुन्नस में मंगलवार की रात्रि लाठी डंडे से पिटाई कर उनकी हत्या कर दी तथा शव को छुपाने के नीयत से बगल में स्थित धार में घेघना जंगल में छुपा दिया। स्वजनों द्वारा काफी खोज बीन के बाद धार के जंगल में छुपाए गए शव को बरामद किया। पुलिस ने बताया की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है
You may also like
अपने जन्मदिन पर पंकज धीर के निधन से आहत हुईं हेमा मालिनी, कहा- मैं टूट गई हूं
Rohit Sharma-Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा-विराट कोहली लेंगे संन्यास? विश्व कप विजेता कप्तान के बयान से खेल जगत में हलचल
करनदीप की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: धामी
पतंजलि आचार्यकुलम् ने उत्वासाह के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
मुख्यमंत्री धामी का स्वदेशी पर फोकस, खटीमा में खरीदे स्थानीय उत्पाद