जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से नीचे पानी से भरे नाले में एक कार गिर गई। हादसे में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब बारह बजे एक युवक ने नाले के पानी में कार डूबी देख पुलिस को सूचना दी। इस पर डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार को नाले से बाहर निकालकर शवों को मोर्चरी में रखवाया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि कार रिंग रोड पर अनियंत्रित होने के बाद सोलह फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई।
शिवदासपुरा थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका निवासी कालूराम के पिता की मौत होने पर दो परिवारों के सात लोग हरिद्वार गए थे। हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके घर लौट रहे थे। मृतकों में रामराज वैष्णव, पत्नी मधु और बेटा रूद्र तथा रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा व बेटा रोहित व गजराज नाम के लोग हैं। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ, लेकिन इसका पता रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे तब चला, जब स्थानीय लोगों ने अंडरपास में उलटी पड़ी एक क्षतिग्रस्त कार देखी। पानी में डूबी कार को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के अंदर 7 शव देखकर पुलिस भी चौंक गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रिंग रोड पर तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हुई। टक्कर के बाद कार सीधे नीचे अंडरपास में जा गिरी, जो कि बारिश के कारण पानी से भरा हुआ था। अंधेरे और पानी के चलते लोगों को रातभर हादसे का पता ही नहीं चला।
You may also like
सड़क सुरक्षा पर अभियान में डीटीओ ने वसूला 1.01 लाख का जुर्माना
हो गई है गैस तो तुरंत पी` लें इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
खाने हैं रोज ताजे मशरूम तो 15` दिन में इन 2 चीजों से घर में उगा डालिए कुकुरमुत्ता
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण