
पूर्वी चंपारण । इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बार फिर चौकसी का परिचय देते हुए एक कनाडाई नागरिक को अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय मैत्री पुल पर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो कनाडा का नागरिक है और मूलतः पंजाब के कपूरथला का निवासी रह चुका है। हरप्रीत सिंह को एसएसबी टीम ने चेकिंग के दौरान उस समय हिरासत में लिया, जब वह बिना वैध वीजा के नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
पूछताछ में हरप्रीत ने बताया कि वह वर्ष 2023 में भारत आया था, लेकिन उसकी वीजा की वैधता 2024 में ही समाप्त हो चुकी थी। भारत में रहने के लिए उसके पास कोई वैध वीजा नहीं था।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले भारतीय नागरिक था, लेकिन वर्षों तक कनाडा में रहने के बाद उसे वहां की नागरिकता प्राप्त हो गई थी। वह अपने पैतृक गांव कपूरथला आया था और पुनः कनाडा लौटने का प्रयास कर रहा था। चूंकि उसके पास वीजा नहीं था, इसलिए उसने वैकल्पिक रास्ता अपनाने की कोशिश की।
हरप्रीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि पंजाब में किसी व्यक्ति ने उसे सलाह दी थी कि वह नेपाल के रास्ते हांगकांग जाए और फिर वहां से कनाडा लौट सकता है। इसी सलाह के आधार पर वह रक्सौल के रास्ते काठमांडू पहुंचा, लेकिन वहां एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बिना भारत के इमिग्रेशन की मोहर के उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके बाद वह नेपाल से पुनः रक्सौल होकर भारत लौटने की कोशिश कर रहा था, तभी एसएसबी ने उसे पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी एक अमेरिकी नागरिक तथा चार चीनी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कनाडा के नागरिक की गिरफ्तारी ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
घर से उठा कर ले गए युवक को मारा चाकू, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
गेहूं पहुंचाने का बोल बेचा 31 टन माल, मालिक को बोला ट्रक पलटा तो लूट ले गए ग्रामीण, पकड़ाए तो कहा- कड़की थी इसलिए...
महिला सैन्य अधिकारियों पर आपत्तिजनक बयान निंदनीय, दर्ज होना चाहिए मुकदमा : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
भारत में हो रहा है 'कॉम्बेट एयर टीम सिस्टम' पर काम, मैन्ड-अनमैंड की बनेगी टीम
Health Tips : खाना बनाने के 3 स्टेप्स जो आपको हमेशा रखेंगे फिट, मां के खाने में भी...