
बीकानेर। लूणकरनसर क्षेत्र के धीरेरा गांव की रोही में शुक्रवार सुबह एक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। एक खेत में बनी गहरी डिग्गी में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों के शव तैरते हुए मिले। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान राधा देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। बच्चों में पांच वर्षीय लोकेश और दाे वर्षीय आरजू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राधा देवी का घर उसी खेत के पास ही है, जहां यह डिग्गी स्थित है।
डिग्गी की गहराई करीब 15 से 20 फीट बताई जा रही है। शव तैरते हुए दिखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से परिवाद दर्ज करवाया जा रहा है, जिसके बाद जांच की दिशा तय होगी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
You may also like
एलपीजी पाइप को मुंह में डालकर आग लगा दी, दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या
पाक से भारत लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ ने बताया- सोने नहीं देते थे पाकिस्तानी और...
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: किसे कितना नुक़सान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
चप्पे-चप्पे की खुफिया जानकारी मिलेगी एक जगह, सरकार ने बनाया ऐसा प्लेटफार्म, आज हुई इसकी शुरुआत
बिहार में जमीन सर्वे पर आया सबसे बड़ा अपडेट, भूमि सुधार मंत्री ने उठाया सबसे बड़ा कदम, जिले के राजस्व अधिकारी सावधान!