अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक घर में जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार और बाइक चालक सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह कार सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे, जबकि बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। वह बाइक को टक्कर मारते हुए निमार्णाधीन मकान में जा घुसी। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है।
मृतकों में शुभम (19) पुत्र राकेश चौधरी, राहुल (19) पुत्र तीरथ केवट, सौरभ प्रधान (18) पुत्र हुकुमचंद प्रधान, तीनों निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर, पुष्पेंद्र घसिया निवासी छौहरी, अनूपपुर और बाइक सवार अमित चौधरी निवासी उड़तान, अनूपपुर शामिल है। वहीं 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट एवं अमलेन्द्र सिंह घायल हुए हैं।
You may also like
डीएम की ऑनलाइन मीटिंग में हंगामा: अचानक चला पोर्न वीडियो, दो पर केस दर्ज
Kiwi for kidney Health : किडनी प्रॉब्लम में कीवी खाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, कोर्ट रूम में छिड़ेगा हंसी का संग्राम
अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने, 'Jolly LLB 3' का पहला लुक आउट
धराली आपदा का आठवां दिनः हर्षिल में भागीरथी में बनी झील से पानी की निकासी के साथ ही लापता लोगों की तलाश में शुरू अभियान में तेजी